तीन शातिर चोर गिरफ्तार
असमः गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन शातिर चोर


गुवाहाटी, 05 अगस्त (हि.स.)। चोरी के एक मामले की जांच करते हुए गुवाहाटी की बशिष्ठ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से एक स्कूटी बरामद की गई है। चोरों की पहचान निर्मल नाथ (40) निवासी दरंग और सुप्रतीक नाथ (23) निवासी करीमगंज और भीम सिंह (28) निवासी सातगांव, गुवाहाटी के रूप में की गयी है। असम पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार गिरफ्तार भीम सिंह चोरी की सामग्रियों को खरीददता था। भीम सिंह को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 6 एलपीजी गैस सिलेंडर भी बरामद किए, जो कथित तौर पर रुक्मिणीगांव क्षेत्र से चुराए गए थे। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय