Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। जनवादी महिला समिति का ‘सामाजिक न्याय जत्था’ मंगलवार को जींद से फतेहाबाद पहुंचा। फतेहाबाद शहर के अलावा टोहाना के कुलां तथा भूना के जांडली कलां में कार्यक्रमआयोजित किए गए जहां महिलाओं ने फूलमालाओं के साथ जत्थे का स्वागत किया। जत्थे का नेतृत्व जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान, राज्य महासचिव उषा सरोहा, राज्य अध्यक्ष सविता, कोषाध्यक्ष अमिता एवं पूर्व राज्य महासचिव राजकुमारी दहिया ने किया। कार्यक्रमों की अध्यक्षता जसवंत कौर, जागीर कौर, सुरेश व सुखविंदर कौर ने की। संचालन सुनीता जांडली व प्रमिला ने किया। पार्षद मोहन लाल नारंग, कामरेड जगतार सिंह, धर्मपाल जांडली ने भी जत्थे का स्वागत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान ने कहा कि सामाजिक न्याय जत्थे का उद्देश्य गीत, नाटक, नृत्य, नारे, साहित्य आदि के माध्यम से नशा खोरी, बेरोजगारी, अंधविश्वास, सामाजिक भेदभाव, रुढि़वाद, जातिवाद व साम्प्रदायिकता के खिलाफ जागरूकता पैदा करना है। महिला समिति की राज्य महासचिव उषा सरोहा, राज्य अध्यक्ष सविता, कोषाध्यक्ष अमिता व पूर्व महासचिव राजकुमारी दहिया ने कहा कि देश की आजादी के बाद आज देश की जनता के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। भंयकर बेरोजगारी, महंगाई व सामाजिक-आर्थिक गैर बराबरी अपनी चरम सीमा पर है। बेरोजगारी, गरीबी व अन्याय ने युवाओं को नशा खोरी व अपराध के क्षेत्र में धकेल दिया है। परिणामस्वरूप दलितों, अल्प संख्यकों व महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। वर्तमान शासन जनता की समस्याएं हल करने की बजाए उन्हें जाति व धर्म के आधार पर फूट डालकर आपस में लड़ाने का काम कर रहा है। जत्थे के साथ खेत मजदूर यूनियन के नेता रामकुमार बहबलपुरिया, कुलां के पूर्व सरपंच चिमन लाल, पूर्व सरपंच राजकुमार, किसान सभा के नेता अमर सिंह तलवाड़ा, केवल सिंह, मुंशी राम, राजीव सेतिया, किसान नेता सुभाष भैरो, खेत मजदूर नेता धर्मपाल गुणपाल, महेंद्र जागलान, पारस नाथ, नौजवान सभा के नेता शाहनवाज, पवन, सीटू नेता ओमप्रकाश अनेजा, रमेश जांडली आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा