शुभेंदु हमले का झूठा नाटक कर रहे, मंत्री उदयन का पलटवार
शुभेंदु हमले का झूठा नाटक कर रहे, मंत्री उदयन का पलटवार


कूचबिहार, 5 अगस्त (हि.स)। विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी पर कूचबिहार में हमले के आरोपों को राज्य के मंत्री और तृणमूल नेता उदयन गुहा ने खारिज कर दिया है। उदयन गुहा ने संवाददाताओं से कहा, हमले का आरोप झूठा है। शुभेंदु और उनकी पार्टी जिस तरह से बंगाली भाषा और बंगालियों का अपमान कर रही है, उसके विरोध में आज कूचबिहार के हर मोड़ पर काले झंडे के साथ धिक्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 'जय बांग्ला' के नारे लगाकर उनका धिक्कार जताया गया। शुभेंदु इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं और हमले का झूठा नाटक कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शुभेंदु पर उस समय हमला हुआ जब वे एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने कूचबिहार गए थे। घटना के बाद उदयन गुहा ने कहा कि अगर आप बंगाल और बंगालियों पर हमला करेंगे तो आपको वैसा ही जवाब मिलेगा। इस घटना को लेकर राज्य की राजनीति फिर से गरमा गई है।

दूसरी ओर, शुभेंदु ने आरोप लगाया, मैंने सोमवार रात गृह सचिव और डीजी को लिखित में सूचित किया था कि मैं कूचबिहार आ रहा हूं। फिर भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। बल्कि, पुलिस के सामने ही हमले की योजनाबद्ध तरीके से हम पर हमला किया गया। मुझे पहले से पता था कि वे ऐसा करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कूचबिहार के एसपी को इसके लिए जवाबदेह होना होगा। मुझे जो करना होगा मैं करूंगा। राज्य सरकार की यह प्रशासनिक निष्क्रियता अस्वीकार्य है।

इस बीच, हमले के आरोपों को लेकर जिला या राज्य पुलिस की ओर से अभी तक तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार