शाइन इंडिया फाउंडेशन को अंगदान में सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिये राज्यस्तरीय पुरस्कार
15वें राष्ट्रीय अंगदान दिवस


कोटा, 5 अगस्त (हि.स.)। 15वें राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर स्टेट ऑर्गन टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के तत्वावधान में एस एम एस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के नए अकादमिक ब्लॉक में राज्य स्तरीय अंगदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

राज्य चिकित्सा व शिक्षा विभाग के सचिव अमरीश कुमार एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान ने हाडौती में अंगदान के क्षेत्र में विशिष्ट सेवायें दे रही सामाजिक संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन कोटा के संस्थापक डॉ.कुलवंत गौड़ को सम्मानित किया।

राजस्थान के प्रमुख एनजीओ शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा गत 14 वर्षों से हाड़ौती में अनवरत नेत्रदान, अंगदान और देहदान के मानवीय क्षेत्र में निःशुल्क सेवायें दी जा रही हैं। प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाली सामाजिक संस्था के रूप में शाइन इंडिया को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द