सत शर्मा ने अखनूर से बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सत शर्मा ने अखनूर से बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने आज अखनूर के ऐतिहासिक कामेश्वर मंदिर से बाबा बूढ़ा अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा पर जाने वाले भक्तों के एक काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में साधु समाज, तीर्थयात्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जो पुंछ में प्रतिष्ठित मंदिर की आध्यात्मिक यात्रा से पहले आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे।

इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने यात्रा के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की और कहा बाबा बूढ़ा अमरनाथ जी यात्रा हमारी आध्यात्मिक विरासत और एकता का प्रतीक है। यह विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक गौरव के माध्यम से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूरे जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्राओं का सुरक्षित, संरक्षित और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया है जिससे धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों मजबूत हुई हैं।

महंत रामेश्वर दास, डीडीसी अध्यक्ष भारत भूषण, विधायक मोहन लाल भगत, डीडीसी के उपाध्यक्ष सूरज सिंह और जिला अध्यक्ष कुलदीप राज शर्मा भी हरी झंडी दिखाने के दौरान उपस्थित थे उन्होंने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं व्यक्त कीं। यह कार्यक्रम पूरे पारंपरिक उत्साह, मंत्रोच्चार और आशीर्वाद के साथ आयोजित किया गया जो अखनूर से श्रद्धेय यात्रा के एक और सफल प्रस्थान का प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता