कोंटा में सावन मिलन का हुआ आयाेजन, शमिल हुई महिला आयाेेग की सदस्य
कोंटा में सावन मिलन का आयाेजन


सुकमा , 5 अगस्त (हि.स.)। जिले के अंतिम छोर पर बसे शिव की पावन नगरी कोंटा में आज मंगलवार काे सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन क‍िया गया । जिसमें प्रमुख रूप से कोंटा की बहने एवं मातृ-शक्तियों ने उपस्थित होकर हर्षोल्लास के साथ सावन के इस पवित्र महीने में, 'सावन मिलन' कार्यक्रम में भाग लिया।

इस कार्यक्रम विशेष रूप से हमारी ओर से मेहंदी, पारंपरिक खेल, सावन गीत, नृत्य और स्वादिष्ट स्वल्पाहार के साथ-साथ छोटी सी भेंट सुहागन बहनों एवं माताओं को दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए महिला आयाेेग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने देते हुए बताया कि, यह कार्यक्रम हमारा एक छोटा सा प्रयास था, जिससे माता-बहनों को एक दूसरे के साथ मिलकर अपने सुख-दुःख साझा करने का अवसर प्राप्त हो साथ ही सनातन धर्म का भी प्रचार-प्रसार हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे