Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। एक नया भक्ति गीत कुढ़ पाना ऐसा तेरे दरबार आज आधिकारिक तौर पर जम्मू में एक विशेष कार्यक्रम में जारी किया गया जो स्थानीय संस्कृति और प्रतिभा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गीत का अनावरण जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फारूक कैसर ने किया जिसमें सनी जोगी, पवन जोगी, रमेश जोगी, लविश शर्मा और मास्टर मनीष के साथ साहिल महाजन मां बावे वली रिकॉर्ड्स के एमडी भी शामिल हुए।
मास्टर शम्मी द्वारा गाए गए इस मधुर ट्रैक में संगीत राहुल भारद्वाज ने दिया है। केके मल्होत्रा द्वारा निर्देशित संगीत वीडियो गीत: विक्रांत सोनू कुढ़ पाना ऐसा तेरे दरबार अब मास्टर शम्मी रिकॉर्ड्स प्रस्तुत यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस अवसर पर बोलते हुए फारूक कासियर ने कहा कि मुझे 'कूढ़ पाना ऐसे तेरे दरबार' की रिलीज का हिस्सा होने पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। यह गीत हमारी समृद्ध डोगरी संस्कृति और विरासत का एक सुंदर प्रतिनिधित्व है। यह महत्वपूर्ण है कि हम मास्टर शम्मी जैसे स्थानीय कलाकारों और पूरी टीम को समर्थन और प्रोत्साहित करें जो कला के माध्यम से हमारी परंपराओं को जीवित रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
इस तरह की पहल न केवल मनोरंजन करती है बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करती है और समुदाय के भीतर सद्भाव को बढ़ावा देती है। मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि इस गीत को लोगों से अपार प्यार और सराहना मिलेगी।'' साहिल महाजन ने बोलते हुए कहा कि 'कुढ़ पाना ऐसे तेरे दरबार' की रिलीज हम सभी के लिए बहुत खुशी और गौरव का क्षण है हमारा उद्देश्य हमेशा स्थानीय प्रतिभा और संस्कृति का उत्थान और प्रचार करना रहा है, और यह गीत पूरी तरह से उस मिशन का प्रतीक है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता