Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 5 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के एक भाग के रूप में एसएसपी श्रीनगर डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती ने जिला श्रीनगर के 84 छात्रों को (05 दिवसीय) लंबी भारत दर्शन यात्रा के लिए पांच देखभालकर्ताओं के साथ रवाना किया। यह दौरा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित किया गया है और भ्रमण करने वाले युवाओं को सभी बोर्डिंग और लॉजिंग सुविधाएं, आने-जाने के हवाई टिकट सहित अन्य सभी लॉजिस्टिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
डीपीएल श्रीनगर में एक प्रभावशाली ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। एसएसपी श्रीनगर ने भ्रमणशील छात्रों के साथ बातचीत करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत दर्शन दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को भारत की एकजुटता को समझने का अवसर प्रदान करना है और उन्हें देश के ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करके अपने ज्ञान को समृद्ध करने के अवसर का लाभ उठाने की सलाह दी।
भारत दर्शन यात्रा के दौरान छात्र मुंबई और दिल्ली शहरों का दौरा करेंगे। सभी छात्रों को ट्रैक सूट, जूते और ट्रैकिंग बैग आदि की सुविधा दी गई है। माता-पिता और भ्रमणशील युवाओं ने उन्हें देश के लोकप्रिय शहरों का दौरा करने का अवसर प्रदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस को धन्यवाद दिया।'
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता