Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु पुलिस लाइन फतेहाबाद स्थित एनजीओ मेस के मीटिंग हॉल में मंगलवार को जिले के सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी एवं महिला थाना प्रभारी के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करना था। बैठक में एएसपी दिव्यांशी सिंगला, डीएसपी कुलवंत सिंह तथा महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा रानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी अपराधों के आंकड़ों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि थानों में दर्ज महिला अपराधों से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित व प्रभावी निपटान किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन्वेस्टीगेशन ट्रेकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल अफेंस पोर्टल पर दर्ज मामलों की कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा रिपोर्टिंग और निस्तारण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। एसपी जैन ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क को और अधिक सक्रिय व जनसुविधा केंद्रित बनाया जाए, जिससे पीडि़त महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिला शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, तथा शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए स्कूलों, कॉलेजों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके साथ ही महिला पुलिस कर्मचारियों की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों, प्रशिक्षण की आवश्यकता तथा आने वाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। एसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा