एसएफआई ने की छात्रसंघ चुनाव की मांग, सौंपा ज्ञापन
jodhpur


जोधपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) ने राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में विद्यार्थियों की आवाज को कुचलने की कोशिश की कडे शब्दों में भर्त्‍सना करते हुए मांग की हैं कि सरकार छात्रसंघ चुनाव कराने का फैसला शीघ्र लें, इस संबंध में एसएफआई के शिष्टमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमन्त्री को मांगपत्र भेजा।

एसएफआई के जिला संयोजक देव चौहान ने बताया कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्रसंघ चुनावों का महत्वपूर्ण स्थान हैं लेकिन सरकार इस मुद्दे से लगातार पीछे हट रही हैं जो कि सरकार में उच्च पदस्थ लोगों की अलोकतांत्रिक मानसिकता को दर्शाती हैं।

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग कर रहे विद्यार्थियों को लाठी के दम कुचलने की रणनीति पर चल रही हैं जिसे राजस्थान का विद्यार्थी समुदाय सहन नहीं करेगा और सरकारी दमनचक्र का मुंह तोङ जबाव दिया जाएगा। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) जिला कमेटी जोधपुर राजस्थान में विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करते हुए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की पुरज़ोर मांग करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश