Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जम्मू की एनएसएस इकाई द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौड़ का उद्देश्य कॉलेज के विभिन्न विभागों और पाठ्यक्रमों के छात्रों को एकजुट कर एकता में विविधता की भावना को सशक्त बनाना था, क्योंकि कॉलेज में विभिन्न सांस्कृतिक और भौगोलिक पृष्ठभूमि के छात्र अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग-ऑफ समारोह से हुई, जिसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योति परिहार मुख्य अतिथि रहीं। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने इस वर्ष की थीम आजादी को नमन, भविष्य को प्रेरणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एकता और स्वतंत्रता राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।
यह कार्यक्रम 1 से 15 अगस्त तक चलने वाले देशव्यापी स्वतंत्रता दिवस उत्सवों की श्रृंखला का हिस्सा था। दौड़ में बी.एड., एम.एड. और आईटीईपी कोर्स के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. दीपाली देवी, प्रो. रूपा कुमारी, डॉ. अंबिका कुमारी और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। वरिष्ठ संकाय सदस्यों प्रो. सुनंदा रानी, प्रो. अनुराधा चौधरी और डॉ. देवेंद्र ने एनएसएस टीम के प्रयासों की सराहना की। दौड़ में भाग लेने वाले अन्य शिक्षकगणों में डॉ. शालिनी राणा, डॉ. बलवान सिंह, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. सूरज प्रकाश, डॉ. सोनम अंडोत्रा और डॉ. शालू जसरोतिया शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा