Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तरकाशी जिले में आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने धराली में प्रभावितों की मदद शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पमनेरी सेवा आश्रम के स्वयंसेवक चतर सिंह ने बताया कि स्वयंसेवक घटना के बाद से ही सक्रिय हैं और लगातार मदद कर रहे हैं।
संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय ने बताया कि प्रभावितों की पीड़ा को महसूस करते हुए राहत कार्य शुरू किया गया है। ऐसे समय में किसी भी अफवाह से बचें, केवल प्रशासन की सूचना पर ही विश्वास रखें।
आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख ने कहा कि किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। पूर्णानन्द भट्ट 9927953728, चतर सिह 9411787138, जितेन्द्र सिंह 9456126017, अमित 9997171939 से संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल