Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक एएचपी अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 में व्यवस्थापन के तहत पांच लाभार्थी परिवारों को आज मंगलवार काे आवास की चाबियां सौंपी गईं। ये सभी परिवार हितग्राही अंशदान की राशि पूर्ण रूप से जमा कर चुके हैं। इस अवसर पर उन्हें नवीन विद्युत मीटर कनेक्शन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। महापौर संजय पांडे, बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन एवं पीडब्लूडी सभापति निर्मल पाणिग्रही एवं आयुक्त प्रवीण वर्मा की उपस्थिति हितग्राहियों को मालिकाना हक दिया गया। कार्यक्रम को और भी विशेष बनाने हेतु एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
इस दाैरान महापौर संजय पांडे ने वार्डवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित किया। बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि मोदी के सपनों को साकार करने के लिए हर घर को छत देना हम सब का संकल्प होना चाहिए, एक पेड़ मां के नाम से लगाना हम सबके लिए गर्व की बात है। नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह वार्ड के ऊर्जावान पार्षद संग्राम सिंह राणा के सक्रियता के चलते वार्ड वासियो को सुविधाए प्रदान की जा रही है । कार्यक्रम का संचालन गुरु गोविंद सिंह वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा ने एवं आभार निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे