प्रयागराज : गंगा में स्नान करते पांच बच्चे डूबे, तीन की माैत, दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया
प्रयागराज के थाना क्षेत्र में गंगा में डूबे बच्चों को बाहर निकालने का छाया चित्र


प्रयागराज, 5 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित थरवई थाना क्षेत्र के मनसैता गांव में भीमकुंड घाट के समीप मंगलवार को गंगा में स्नान करते समय पांच बच्चे डूब गए। स्थानीय लाेगाें ने दाे बच्चाें काे बचा लिया, लेकिन तीन बच्चाें की डूबने से माैत हाे गई। पुलिस, एनडीआरएफ और गोताखोराें ने

कड़ी मशक्कत के बाद पानी से शव निकाले।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मनसैता गांव के पांच बच्चे मंगलवार को गंगा स्नान कर रहे थे। इस दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उसी समय पहुंचे स्थानीय लोग दो बच्चों को बचाने में कामयाब हो गए, लेकिन तीन बच्चे पानी में डूब गए। सूचना पर पुलिस एवं एनडीआरएफ और गोताखोर मौके पर पहुंचे। अथक प्रयास के बाद उक्त तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। मरने वाले बच्चाें की पहचान लकी, उत्कर्ष और शशांक के रूप में हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल