प्रयागराज : खेत में पाया गया रिक्शा चालक का शव
प्रयागराज के एयरपोर्ट थाने का छाया चित्र


प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित युनाइटेड काॅलेज के समीप झाड़ियों के पीछे खेत में मंगलवार को एक रिक्शा चालक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावद कला गांव निवासी अशोक पाल (50) पुत्र पृथ्वी पाल का शव यूनाइटेड काॅलेज के समीप स्थित सरपत की झाड़ियों के पीछे पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि रिक्शा चालक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया पाया है। मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवारीजनाें का कहना है कि वह रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार को सुबह रिक्शा लेकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा। उसके बाद से परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। मंगलवार को खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल