कानपुर में द स्पोर्ट्स हब में पत्रकारों को जानकारी देते टीएसएच के डायरेक्टर पी के श्रीवास्तव व मुख्य क्रिकेट कोच शशीकांत खांडेकर व अन्य का छायाचित्र
कानपुर में द स्पोर्ट्स हब में पत्रकारों को जानकारी देते टीएसएच के डायरेक्टर पी के श्रीवास्तव व मुख्य क्रिकेट कोच शशीकांत  खांडेकर व अन्य का छायाचित्र


कानपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में मंगलवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण देने वाले द स्पोर्ट्स हब में अब छठे प्रशिक्षण सत्र की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस बारे में द स्पोर्ट्स हब में हुई पत्रकार वार्ता में कानपुर नगर निगम के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल, टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी के श्रीवास्तव और मुख्य क्रिकेट कोच शशिकांत खांडेकर ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार