बलरामपुर : विद्यालयों में पालक-शिक्षक मेगा बैठक छह अगस्‍त को
बलरामपुर : विद्यालयों में पालक-शिक्षक मेगा बैठक छह अगस्‍त को


बलरामपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में 2289 स्कूलों में कल बुधवार छह अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे से पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पालकों में उनके बच्चों एवं विद्यालय के संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जागरूकता लाना है, ताकि पालक एवं शिक्षक के सामूहिक प्रयास से बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी जा सकें। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौध रोपण भी किया जाएगा।

शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों से अपील की गई है कि, पालक-शिक्षक बैठक में उपस्थित होकर अपने बच्चों के पढ़ाई संबंधित जानकारी लें। जिससे शिक्षकों और पालकों के समन्वय से छात्र-छात्राएं उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा पालक-शिक्षक मेगा बैठक के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक विद्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय