Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इस्लामाबाद, 05 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज नेशनल असेंबली को आश्वासन दिया कि सरकार चेहल्लुम के लिए ईरान और इराक जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभागों को सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तान के आज टीवी की खबर के अनुसार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने तीर्थयात्रियों के काफिले को निशाना बनाकर आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण क्वेटा से 800 किलोमीटर के मार्ग पर भूमि मार्ग से यात्रा प्रतिबंधित कर दी है। आसिफ ने कहा कि इन जोखिमों को कम करने के लिए संघीय सरकार ने बलूचिस्तान सरकार को क्वेटा से सीधी उड़ानें संचालित करने के लिए अधिकृत किया है। ऐसी एक उड़ान पहले ही शुरू की जा चुकी है।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ईरान और इराक के हवाई अड्डों से तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य व्यवस्था भी की गई है। पिछले चार दिनों में निजी एयरलाइनों को इस मार्ग पर उड़ान भरने के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी लाइसेंस प्राप्त निजी एयरलाइनों को सेवा प्रदान करने की अनुमति दी गई है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर चार्टर्ड उड़ानों को भी मंजूरी दी गई है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस मसले पर ईरान के राष्ट्रपति की हालिया पाकिस्तान यात्रा के दौरान भी चर्चा हुई थी। आसिफ ने कहा कि ईरान ने पाकिस्तान के तीर्थयात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए एक अतिरिक्त उड़ान की अनुमति दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद