Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किशिनाव, 05 अगस्त (हि.स.)। मोल्डोवा की एक अदालत ने दक्षिणी क्षेत्र गागाउजिया की नेता और रूस समर्थक राजनेता येवगेनिया गुटुल को चुनावी धोखाधड़ी के मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब देश में आगामी 28 सितंबर को महत्वपूर्ण संसदीय चुनाव होने जा रहे हैं।
गुटुल पर आरोप था कि उन्होंने 2019 से 2022 के बीच रूस से अवैध फंडिंग के जरिए मोल्डोवा में एक राजनीतिक दल को आर्थिक सहायता पहुंचाई। यह पार्टी ईलान शोर द्वारा स्थापित की गई थी, जो स्वयं मोल्डोवा में धोखाधड़ी के दोषी करार दिए जा चुके हैं और फिलहाल रूस में निर्वासित जीवन जी रहे हैं।
गुटुल, जो शोर की अब प्रतिबंधित पार्टी की पूर्व सचिव भी रही हैं, 2023 में गागाउजिया की गवर्नर चुनी गईं। उस चुनाव पर भी वोट खरीद के आरोप लगे थे। यूरोपीय संघ ने उन्हें मोल्डोवा में “राजनीतिक अस्थिरता” और “क्षेत्रीय अलगाववाद” को बढ़ावा देने के आरोप में प्रतिबंधित कर रखा है।
गुटुल ने अदालत के इस फैसले को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए अपील करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “यह फैसला न्याय से नहीं, बल्कि राजनीतिक आदेशों से संचालित है। इसका मकसद गागाउजियावासियों को डराना है, ताकि वे सत्ता पक्ष के विरोध में वोट न दें।”
गुटुल ने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई वैश्विक ताकतों द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा है। मार्च में उन्होंने एक पत्र डोनाल्ड ट्रंप को भी लिखा था, जिसमें खुद को वैश्विक भ्रष्ट ताकतों के शिकार बताया था।
क्रेमलिन की तीखी प्रतिक्रिया
रूस ने भी गुटुल को दी गई सजा को राजनीतिक से प्रेरित करार दिया है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “मोल्डोवा में लोगों को उनकी पसंद के उम्मीदवारों के लिए मतदान करने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। यह स्पष्ट रूप से लोकतांत्रिक सिद्धांतों का उल्लंघन है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय