फतेहाबाद: परीक्षा में नकल कराने के आराेप में एक और गिरफ्तार
थाना सदर फतेहाबाद


फतेहाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस को एक और सफलता प्राप्त हुई है। सरकारी परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में अब तक कुल 16 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि यह मामला 12 अप्रैल 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुथन कलां में आयोजित बोर्ड परीक्षा के दौरान सामने आया था। उस दिन गणित विषय की परीक्षा में 9 परीक्षार्थी ऐसे पाए गए, जो अन्य छात्रों के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे थे। उड़नदस्ते ने इनमें से 3 फर्जी परीक्षार्थियों को मौके पर ही पकड़ा और पुलिस के हवाले किया जबकि 6 अन्य मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा व उड़नदस्ते के अन्य सदस्यों द्वारा थाना सदर फतेहाबाद में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें फर्जी परीक्षार्थियों के नाम, रोल नंबर, आधार कार्ड व बैठने की योजना जैसे दस्तावेज संलग्न थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई में कुल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसमें हाल ही में एक और गिरफ्तारी शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी व्यक्ति इस फर्जीवाड़े में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा