सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों के सर्वांगीण विकास की सूत्रधार बनी एनटीपीसी
एनटीपीसी कोल डैम में मीडिया संवाद।


मंडी, 05 अगस्त (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन एनटीपीसी कोलडैम क्षेत्र के चार जिलों की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों के सर्वांगीण विकास की सूत्रधार बनी है। वैसे तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर आए दिन बातें की जाती हैं, लेकिन सही मायने में अगर इसे पूरा करके दिखाया है तो विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी संस्थान एनटीपीसी की पहल पर हो रहा है।

एनटीपीसी की ओर से कौल डैम के साथ लगते प्रदेश के चार जिलों की 10 से 12 साल के बेटियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है। इस कड़ी में सशक्त बालिका सशक्त राष्ट्र विषय के तहत बच्चियों के करियर को एक नई दिशा देने के लिए ग्रीष्म अवकाश में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कोल डैम प्रभावित जिलों बिलासपुर, मंडी, सोलन और शिमला की सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा में पढ़ने वाली 24 बेटियों को सेल्फ डिफैंस, योग, खेलकूद, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने पढ़ाई और मूल्य शिक्षा पर आधारित सत्रों में उनकी व्यक्तिगत विकास के बारे में भी सिखाया जा रहा है।

एनटीपीसी कोलडैम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व सीएसआर के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्र के चार जिलों मंडी, बिलासपुर, सोलन व शिमला के कुल 35 सरकारी विद्यालयों में खेलकूद उपकरण लगाए गए हैं। बिलासपुर जिले के 11 स्कूल, मंडी के 12, सोलन के 4 और शिमला के 4 विद्यालय लिए गए हैं। इसके अलावा कसोल व जमथल गांवों में ओपन एयर जिम स्थापित किए गए हैं। एनटीपीसी की इस पहल से लगभग 6211 बच्चे लाभाविंत हुए हैं।

---------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा