Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 05 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दिल्ली में मंगलवार को निधन होने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दुख प्रकट किया है।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक का आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुखद है। उनके शोक संतप्त परिवार एवं उनके सभी समर्थकों आदि के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे और 11 मई से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल ने एक बयान में बताया कि सत्यपाल मलिक ने दोपहर 1.12 बजे अंतिम सांस ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक