Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 05 अगस्त (हि.स.)। खन्यान के हाटपुखुर गांव में मंगलवार तड़के बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। घटना में एक तीन महीने का शिशु भी घायल हुआ है। बिजली गिरने से मकान की छत का एक हिस्सा भी ढह गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना तड़के हुई जब बारिश के बीच अचानक जोरदार आवाज के साथ बिजली एक घर पर गिरी। परिवार के लोग उस समय घर में ही थे। हादसे में घर की छत का एक हिस्सा टूटकर गिर पड़ा और तीन महीने के बच्चे समेत परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल खन्यान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें इमामबाड़ा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिजली गिरने के बाद इलाके में करीब एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। घटना के बाद से गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। प्रशासनिक स्तर पर खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय