Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 05 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को हुगली जिले के गोघाट में एक बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को अपने हाथों से भोजन परोसा। इस दौरान कई लोग अपनी मुश्किलें भी मुख्यमंत्री के साथ साझा की।
लगातार हो रही बारिश और डीवीसी की जल छोड़े जाने से हुगली के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मंगलवार को ममता ने सड़क मार्ग से आरामबाग पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गोघाट के एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को खाना दिया और फिर कामारपुकुर तथा अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
आरामबाग में द्वारकेश्वर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और वहां के पांच ग्राम पंचायतों के 10-12 गांव जलमग्न हो चुके हैं। खानाकुल के चार ग्राम पंचायतों के 20-22 गांव पानी में डूबे हैं। इसके अलावा पुरशुरा और गोघाट के कई गांवों में भी जलभराव है। नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ते जा रहा है।
ममता के लगातार दौरे और राहत कार्यों के बीच आशा है कि प्रभावित लोगों को जल्द राहत मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय