Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 5 अगस्त (हि.स.) । लगभग डेढ़ महीने से जलमग्न पश्चिम मिदनापुर के घाटाल शहर को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर कदम उठाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घाटाल के हालात का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि बरसात खत्म होते ही इलाके को बाढ़ मुक्त करने का काम पूरी ताकत से शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि घाटाल मास्टर प्लान के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसका ठेका भी दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बरसात का दौर खत्म होगा, ड्रेजिंग सहित अन्य जरूरी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे, जिन्हें नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान ममता बनर्जी के साथ घाटाल के तृणमूल सांसद और अभिनेता देव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि तय समयसीमा के भीतर परियोजना का काम पूरा कर घाटाल को बाढ़ की समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि बार-बार यहां बाढ़ जैसी स्थिति के स्थाई समाधान का काम अब शुरू होगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर