भारी बारिश के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित
भारी बारिश के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित


शिमला, 05 अगस्त (हि.स.)। जिला किन्नौर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रसिद्ध किन्नौर कैलाश यात्रा को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। खराब मौसम और मार्ग में आई भारी क्षति को देखते हुए यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कल्पा अमित कल्थाईक ने जानकारी देते हुए बताया कि तांगी घाटी और कांग्यरंग नालों पर बने पैदल पुल तेज बहाव में बह गए हैं। इसके अलावा, यात्रा मार्ग के कई हिस्सों में भूस्खलन और फिसलन के कारण रास्ता खतरनाक हो गया है।

उन्होंने बताया कि इस समय जो श्रद्धालु यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोक कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे फिलहाल यात्रा की कोई योजना न बनाएं, जब तक कि यात्रा के पुनः आरंभ को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की जाती।

उपमंडलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

गौरतलब है कि किन्नौर कैलाश यात्रा हर वर्ष सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है लेकिन इस बार मौसम की विपरीत परिस्थितियों ने यात्रा को बीच में ही रोकने पर मजबूर कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला