Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 05 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला कांगड़ा द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इच्छी में एक जिला स्तरीय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम स्तनपान में निवेश करें भविष्य में निवेश करें रहा, जो शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व कल्याण और सतत विकास में स्तनपान की भूमिका को रेखांकित करता है।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सूद के मार्गदर्शन में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमित शर्मा ने की।
इस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हेमलता नेगी, स्वास्थ्य शिक्षिका धर्मशाला अर्चना गुरंग तथा स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका तियारा ब्लॉक एवं स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समन्वय एवं संचालन में स्थानीय स्वास्थ्य टीम की विशेष भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया