एमडीएम अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन
jodhpur


जोधपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। मथुरादास माथुर अस्पताल में अत्याधुनिक 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। शहर विधायक अतुल भंसाली ने इस आधुनिक मशीन को जनता की सेवा के लिए समर्पित किया। इस मौके पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा और अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने मशीन की विशेषताओं और इससे मिलने वाली जांच सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नई 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन से बेहद कम समय में उच्च गुणवत्ता वाली इमेजिंग की जा सकेगी। यह मशीन हृदय, मस्तिष्क, फेफड़े, पेट और अन्य अंगों की बारीकी से जांच करने में सक्षम है। इसके माध्यम से मरीजों को सटीक निदान और त्वरित उपचार में बड़ी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि एमडीएम अस्पताल में इस तरह की अत्याधुनिक मशीन का आना जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए बड़ी राहत है। इससे न केवल जांच प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलेंगी। प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा और अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि इस मशीन के आने से अस्पताल की डायग्नोस्टिक क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी और मरीजों को निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश