छात्र हितों की रक्षा और युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा इनसो : शीला भ्यान
टोहाना। इनसो स्थापना दिवस पर शिव नंदीशाला में गौसेवा करते व केक काटते जेजेपी नेता।


फतेहाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो का 23वां स्थापना दिवस आज जिलेभर में कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जहां गौशालाओं में जाकर गौसेवा की वहीं अनेक स्थानों पर पौधारोपण भी किया। जेजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जतिन खिलेरी ने बताया कि टोहाना में शिवनंदी गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में विशेष तौर पर पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्यान ने शिरकत की। उन्होंने अपने हाथों से गायों को गुड़, हरा चारा खिलाया और गौमाता से आशीर्वाद लिया। समारोह के दौरान गौ मिष्ठान केक काटकर गायों को खिलाया गया। शीला भ्यान ने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला द्वारा लगाया पौधा इनसो 2003 से लेकर अब तक लगातार युवाओं के लिए कार्य कर रहा है और युवा इनसो से जुडक़र अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। उन्होंने इनसो युवाओं के हितों से जुड़ा हुआ एक मिशन है, जो कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में सदा अग्रणी रहता है। उन्होंने कहा कि इनसो छात्र हितों की रक्षा, शिक्षा में सुधार और युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। शीला भ्याना ने कहा कि जजपा का संकल्प हमेशा ही सेवाभाव का रहा है। पार्टी चाहे सत्ता में हो या फिर सत्ता से बाहर, जजपा चाहती है कि जनहित के मुद्दों पर काम हो और वह योजनाएं आगे बढ़ाई जाए जिससे की आम आदमी का भला होता हो। उन्होंने कहा कि जेजेपी स्व. चौ. देवीलाल द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने वाली पार्टी है। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जेजेपी हल्का अध्यक्ष कुलदीप सिहाग, हल्का प्रभारी संदीप गिल, हवा सिंह ढाका, अभिषेक खोबड़ा, गौरव गाजुवाला, अंकित बिश्नोई, विक्रम डेलू, विकास बिश्नोई, अजय पुनिया, दीपक बिश्नोई सहित इनसो के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा