दक्षिण पूर्व एशिया में तैनात भारतीय जहाजों ने मनीला बंदरगाह पर किया प्रवास
भारतीय जहाज फिलीपींस नौसेना के जहाजों के साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास करते हुए

- भारतीय जहाजों ने फिलीपींस नौसेना के जहाजों के साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास किया

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)।​ दक्षिण पूर्व एशिया में चल रही परिचालन तैनाती के हिस्से में भारतीय नौसेना के ​तीन जहाजों ने मनीला, फिलीपींस में अपना बंदरगाह प्रवास पूरा किया।​ पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल सुशील मेनन की कमान में प्रस्थान के समय इन जहाजों ने फिलीपींस के नौसेना के जहाजों के साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास किया।​ इस कार्यक्रम से भारत-फिलीपींस संबंधों के बीच गर्मजोशी और आपसी सद्भावना को बढ़ावा मिला।

​भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर​ आईएनएस दिल्ली, फ्लीट टैंकर​ आईएनएस शक्ति और एंटी सबमरीन वारफेयर कॉर्वेटआईएनएस किल्टन को दक्षिण पूर्व एशिया में​ तैनात किया गया था।​ मनीला, फिलीपींस में ​तैनाती के दौरान पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर एडमिरल मेनन ​ने फिलीपींस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, जिनमें फिलीपींस फ्लीट के कमांडर, आर. एडमिरल जो एंथनी सी. ओर्बे, फिलीपींस के सशस्त्र बलों के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जिमी डी. लारिडा, सामरिक मूल्यांकन एवं योजना के अवर सचिव इग्नासियो बी. मद्रीगा और ऑपरेशन फिलीपींस तटरक्षक बल के उप-कमांडेंट वाइस एडमिरल एडगर यबानेज शामिल थे।

इन उच्च स्तरीय वार्ताओं ने दोनों समुद्री राष्ट्रों के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग को रेखांकित किया और एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक साझा दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित किया। इन बैठकों ने नियम आधारित अंतर​राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने और समुद्री सहयोग को मजबूत करने के लिए दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।​ आईएनएस शक्ति पर डेक रिसेप्शन ​में फिलीपींस में भारत के राजदूत हर्ष कुमार जैन और फिलीपींस की नौसेना व सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित गणमान्य व्यक्तियों के बीच बातचीत का एक और अवसर प्रदान किया।

भारतीय नौसेना और फिलीपींस की नौसेनाओं ने 30 जुलाई से 4 अगस्त तक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लिया। अभ्यास का बंदरगाह चरण 30 जुलाई से 2 अगस्त तक चला। 3 से 4 अगस्त तक चले अभ्यास के समुद्री चरण के दौरान, वायु-रोधी, सतह-रोधी और पनडुब्बी-रोधी अभ्यास किए गए।​ ​प्रवास के दौरान क्रॉस डेक विज़िट, विषय-वस्तु विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और परिचालन योजना सहित व्यावसायिक​ वार्ता हुई, जिससे आपसी समझ मजबूत हुई और एक स्वतंत्र, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए समुद्री सहयोग के प्रति साझा प्रतिबद्धता को बल मिला। द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ने सामरिक युद्धाभ्यास और संचार अभ्यासों के माध्यम से उच्च स्तर के समन्वय का प्रदर्शन किया, जिससे दोनों नौसेनाओं के बीच परिचालन तालमेल और भी मजबूत हुआ।

​भारतीय जहा​जों को आगंतुकों के लिए भी खोला गया, ​जहां फिलीपींस​ नौसेना के कर्मियों, सरकारी अधिकारियों, छात्रों और भारतीय समुदाय के सदस्यों का स्वागत किया गया। इन मुलाकातों ने समुद्री जाग​रुकता को बढ़ावा दिया और भारतीय नौसेना की व्यावसायिकता और तकनीकी क्षमता को उजागर किया। भारतीय नौसेना के कर्मियों ने मनीला स्थित फ्रेंडशिप होम फादर लुईस अमीगो अनाथालय का दौरा ​करके बच्चों के साथ समय बिताकर करुणा और सद्भावना के बंधन को मजबूत किया।​ दोनों नौसेनाओं के कर्मियों के बीच मैत्रीपूर्ण खेल आयोजनों ने इस यात्रा को एक अनौपचारिक लेकिन प्रभावशाली आयाम दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम