Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 05 अगस्त (हि.स.)। आईआईटी मंडी ने 2025-26 सत्र के नए अंडरग्रेजुएट छात्रों का स्वागत अपने परिसर में एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ किया। यह वर्ष संस्थान के विकास में एक मील का पत्थर है, क्योंकि इस वर्ष संस्थान में अब तक की सबसे अधिक अंडरग्रेजुएट नामांकन संख्या दर्ज की गई है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, इस वर्ष 592 छात्रों ने अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश लिया है, जो कि 2024 में 514 के मुकाबले काफी अधिक है।
इस वर्ष के नए बैच में 394 पुरुष और 121 महिलाएं शामिल हैं। 2024 में 96 महिला छात्रों की तुलना में इस वर्ष 121 महिला छात्रों का नामांकन विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में संस्थान के प्रयासों का प्रमाण है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. लक्षमीधर बेहरा, निदेशक आईआईटी मंडी द्वारा किया गया।
उन्होंने नए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान की समावेशी शिक्षा और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारे आउटरीच, मेंटरशिप और शैक्षणिक नवाचार के प्रयास आज सार्थक होते दिख रहे हैं।
प्रो. बेहरा ने कहा कि 2025-26 के अंडरग्रेजुएट बैच में 13 विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन हुआ है, जिनमें हाल ही में शुरू किया गया इंटीग्रेटेड एमबीए और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डेटा साइंस एवं एआई ,माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और वीएसएलआई जैसे लोकप्रिय कोर्स शामिल हैं। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में डॉ. वेंकटेश एच. चेम्ब्रोलु डीन अकादमिक्स, डॉ. तुषार जैन डीन स्टूडेंट्स और डॉ. रमणा ठाकुर मुख्य वार्डन ने संस्थान की शैक्षणिक संरचना, छात्र कल्याण योजनाएं, हॉस्टल जीवन, संस्थान के नियम और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त, आईआईटी मंडी 10 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है, जो 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा