Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोलन, 5 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 6 तथा 7 अगस्त को सोलन ज़िला के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. शांडिल 6 अगस्त को सुबह 10.30 बजे परवाणू स्थित ई.एस.आई. अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी एक सरकरी प्रवक्ता ने दी।
स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत दिन में 12.30 बजे सोलन के कथेड़ बाईपास पर निर्माणाधीन दो सौ बिस्तरों वाले अस्पताल, तृतीय स्तरीय ट्रांमा केन्द्र और 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु शाखा का निरीक्षण करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे। वह इसके उपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का दौरा भी करेंगे।
डॉ. शांडिल दिन में 02.30 बजे लोक निर्माण विभाग के सोलन स्थित विश्राम गृह में सोलन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 7 अगस्त को सुबह 11.00 बजे नगर निगम सोलन के बहुउद्देशीय हाल के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
डॉ. शांडिल तदोपरांत राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला-2025 में नगर निगम सोलन के सफाई कर्मियों, श्रमिकों तथा अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों द्वारा प्रदत्त बहुमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किए जाने वाले समारोह की अध्यक्षता करेंगे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा