हंदवाड़ा पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को पकड़ा
हंदवाड़ा पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को पकड़ा


श्रीनगर, 5 अगस्त (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत हंदवाड़ा पुलिस ने पुलिस पोस्ट लंगेट के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ज़ैंड बटपोरा में एक नाका चेकिंग के दौरान दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार की गई है। शौकत अहमद कालो, बांदीपोरा के कन्यारी हाजिन निवासी फारूक अहमद कालो का पुत्र मंजूर अहमद नदरू, पुत्र अब्दुल अजीज नदरू, निवासी शेर कॉलोनी, तारज़ू सोपोर तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से क्रमश: 2.90 किलोग्राम और 1.54 किलोग्राम पोस्ता भूसी (पोस्त के टुकड़े) बरामद की।

पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/15 के तहत मामला एफआईआर संख्या 179/2025 दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत का पता लगाने और अवैध व्यापार में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है। हंदवाड़ा पुलिस नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अपनी शून्य-सहिष्णुता नीति की पुष्टि करती है और जनता से अपने क्षेत्र में नशीली दवाओं से संबंधित किसी भी गतिविधि की रिपोर्ट करने का आग्रह करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता