स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन की बैठक,धूमधाम से मनाने का निर्णय
अररिया फोटो: अनुमंडल सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक


अररिया 05 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडल सभागार में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक हुई।जिसमें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में एसडीओ के अलावा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार आलोक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों के साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं एनसीसी और स्काउट गाइड के प्रतिनिधि मौजूद थे।

फारबिसगंज काली मेला ग्राउंड में सुबह 8:30 बजे सार्वजनिक झंडोत्तोलन,9:15 बजे एसडीओ कार्यालय,9:25 बजे एसडीपीओ कार्यालय,9:35 बजे वकालतखाना,9:45 बजे शौक आयुक्त कार्यालय के साथ अन्य सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में परेड में विभिन्न स्कूलों,एनसीसी और स्काउट गाइड के 17 प्लाटून के भाग लेने पर सहमति बनी।इन सभी के लिए 12 और 13 अगस्त को पूर्वाभ्यास किया जाएगा और एसडीओ और एसडीपीओ पूर्वाभ्यास का अवलोकन करेंगे।मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चियों द्वारा राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को शहर में लगे महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की चली आ रही परिपाटी का निर्वहन इस साल भी करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सूर्यनारायण गुप्ता, वाहिद अंसारी, राशिद जुनैद, अजीत सिन्हा,शशि रंजन कुमार, राजेश कुमार वाल्मीकि, पंकज कुमार झा, इंजीनियर आयुष कुमार अग्रवाल, कर्नल कुमार दास,मो.शकी अहमद,सुधीर कुमार शाही, जन्मंजय कुमार,एजाज अहमद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर