बॉटनी विभाग द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान और पौधारोपण अभियान आयोजित
बॉटनी विभाग द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान और पौधारोपण अभियान आयोजित


जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, उधमपुर के बॉटनी विभाग द्वारा पौधे और उनका उपयोग विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. नीना शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि प्रो. रमेश कुमार अत्री का स्वागत भाषण देकर की गई। अपने ज्ञानवर्धक व्याख्यान में प्रो. अत्री ने पुष्पीय पौधों के विकास की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार पौधे हमारे जीवन में प्रतिदिन अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय क्षरण की चुनौती को रेखांकित करते हुए पौधों की विविधता को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में एसोसिएट प्रोफेसर सुमिक्षा ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में बॉटनी विभाग की ओर से कॉलेज परिसर स्थित वनस्पति उद्यान में पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार वर्मा और डॉ. नीना शर्मा द्वारा बिक्सा ओरेलाना के पौधे के रोपण से हुई, जिसे प्रो. अत्री ने भेंट किया था। इस अभियान के तहत मो‍रिंगा, अश्वगंधा, शतावरी, नीम, आंवला, अमरूद, जामुन जैसे औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए।

असिस्टेंट प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, डॉ. सुनिया गोरका, असिस्टेंट प्रोफेसर रुचि गुप्ता व रजनीश महाजन ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी कर्मचारी बोध राज और सैफ मोहम्मद का भी योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा