बलरामपुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान
बलरामपुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान


बलरामपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा-2025 कार्यक्रम का आयोजन 2 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में अभियान को प्राथमिकता देते हुए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ है। जिसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना और स्वच्छता के प्रति जन चेतना को सशक्त बनाना है।

तीन चरणों में मनाया जाएगा स्वतंत्रता का उत्सव

हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में आयोजित होगा। जिसमें प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त तक, द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त एवं तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त तक विद्यालयों, कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विद्यालयों में तिरंगे के मूल्यों और उसकी भावना से प्रेरित पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त के दौरान तिरंगा मेला और तिरंगा कंसर्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। तिरंगा कंसर्ट में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त तिरंगा रैली, बाइक और साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा। तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बांधों एवं पुलों पर तिरंगा फहराया जाएगा तथा रोशनी की जाएगी। हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता और जल संरक्षण से संबंधित विविध गतिविधियां भी संपन्न की जाएंगी।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत सार्वजनिक संस्थाएं, स्व-सहायता समूह और सामाजिक संगठन को अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया है, जिससे अधिक से अधिक परिवार अभियान से जुड़ सकें। नागरिकों को हर घर तिरंगा डॉट कॉम पोर्टल पर जाकर झंडा फहराने की प्रतिज्ञा लेने और अभियान से डिजिटल रूप से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही तिरंगा लाइटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी जोन सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय