Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 5 अगस्त (हि.स.)।नवादा जिले के चर्चित शिक्षाविद समाजसेवी तथा राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रामखेलावन यादव का मंगलवार को उनके पैतृक गांव नारदीगंज प्रखंड के दो डोहड़ा गांव में निधन हो गया ।वे 95 वर्ष के थे ।उनके निधन पर नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव सहित दर्जनों समाजसेवियों ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।हजारों की संख्या में समाजसेवी उनके अन्त्येष्टि में भी शामिल हुए।
राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रामखेलावन यादव के भांजा इंजीनियर राकेश रंजन ने बताया कि वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।इस कारण अपने गांव दोहड़ा में ही रह रहे थे ।उन्होंने बताया कि उम्र की वजह से लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। उन्होंने नवादा जिले में आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों की भी स्थापना की,जिसमें युगल गायत्री उच्च विद्यालय दोहड़ा से लेकर कई संस्थान शामिल है। वे सत्येंद्र उच्च विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा सहित कई चर्चित उच्च विद्यालयों के प्राचार्य भी रहे ।उनके बेहतर कार्यों के लिए राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित भी किया था ।
उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर साकेत बिहारी ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ,सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह, पूर्व विधायक कौशल यादव ,विनय यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव मुन्ना ने शोक संवेदना व्यक्त की। उन्हें नवादा में एक बेहतर शिक्षाविद् तथा समाजसेवी के रूप में सदा याद किया जाता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन