भाषा विवाद पर बांग्ला विशेषज्ञ का सवाल, पूछा -दिल्ली पुलिस ने 'बांग्लादेशी भाषा' कहकर क्या गलती की
शिक्षाविद्, पूर्व कुलपति तथा बंगाली विशेषज्ञ डॉ. अचिंत्य विश्वास


कोलकाता, 05 अगस्त (हि.स.)। भाषा विवाद मामले में बांग्ला विशेषज्ञ तथा शिक्षाविद्, पूर्व कुलपति डॉ. अचिंत्य विश्वास ने सवाल उठाया है कि बांग्ला को बांग्लादेशी भाषा बताकर दिल्ली पुलिस ने क्या गलत किया है।

इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, हमें बांग्लादेश की भाषा की कम जानकारी है। कई क्षेत्रों की बोलियों को समझना मुश्किल है। इसके अलावा वे बहुत रूढ़िवादी हैं। क्या दिल्ली पुलिस ने इसे बांग्लादेशी भाषा कहकर गलती की है?

इस भाषा का 'शास्त्रीय भाषा ध्रुपद' से कोई लेना-देना नहीं है। बंग भवन में किसी भी बंगाली के लिए उस भाषा को समझना लगभग असंभव है जो मीडिया हंगामा कर रहा है, वह भी जा सकता है। मंगलवार सुबह 11 बजे इस पोस्ट पर 14 प्रतिक्रियां आई है। सभी डॉ. अचिंत्य विश्वास के समर्थन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार