Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर भ्रष्टाचार के नाम पर बंद किए गए बोर्ड को खोले जाने की मांग को लेकर कारीगरों ने मंगलवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, भूना पर जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। धरने के दौरान निर्माण मजदूरों ने नारेबाजी कर रोष जताया। धरने के माध्यम से पंचायत एवं विकास अधिकारी को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक नेता धर्मपाल जांडली खुर्द ने की व संचालन मुकेश कुमार डुल्ट ने किया। धरने को यूनियन के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, जिला सचिव ओम प्रकाश अनेजा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर 1996 में बने श्रम कल्याण बोर्ड को खत्म करना चाहती है। यूनियन लगातार भ्रष्ट अधिकारियों व दलालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती रही है, मगर सरकार भ्रष्ट अधिकारियों व दलालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बजाए उनको बचाने व मजदूरों को सजा देने का काम कर रही है। पिछले दस सालों से सरकार ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी नहीं की है। कमरतोड़ महंगाई व बेरोजगारी के चलते श्रम कल्याण बोर्ड मजदूरों के लिए एक आशा की उम्मीद थी जिसको सरकार भ्रष्टाचार ने नाम पर खत्म करना चाहती है। सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बोर्ड की साईट को खोले अन्यथा निर्माण मजदूर कारीगर 29 अगस्त को जिला मुख्यालय पर व सितंबर में श्रम मंत्री आवास अंबाला पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। निर्माण मजदूर कारीगर अपने हकों व अधिकारों को बचाने के लिए बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। धरने को मनफुल सिंह, प्रमोद सिंह, गुलाब सिंह, सुभाष, ब्रह्म कुमार, कुलदीप सिंह, सतपाल, रामलाल, विजयपाल, का.रामस्वरूप, किसान नेता बलवीर सिंह, ओम प्रकाश आदि ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा