Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ड्यूटी के लिए तैयार होते समय पैर फिसला, फलोदी पुलिस लाइन में दी श्रद्धांजलि
जोधपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। फलोदी एएसपी ऑफिस में तैनात एक कांस्टेबल की घर में बने पानी के टांके में गिरने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब छह बजे ड्यूटी के लिए तैयार होते समय पैर फिसलने से वे टांके में गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल के शव को फलोदी पुलिस ले लाया गया जहां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी।
फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि फलोदी के गांव हनुमानपुरा (ग्राम पंचायत उग्रास) निवासी अशोक भादू पुत्र कानाराम फलोदी एएसपी ऑफिस में तैनात थे। मंगलवार सुबह ड्यूटी के लिए तैयार होते समय यह हादसा हुआ। पैर फिसलने से वे घर में बने पानी के टांके में गिर गए। परिजनों ने उन्हें बाहर निकालकर नजदीकी पोकरण के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल के शव को पोकरण हॉस्पिटल से फलोदी पुलिस लाइन लाया गया। जहां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार अशोक भादू ने करीब एक साल पहले ही गांव हनुमानपुरा में नया घर बनवाया था। उनका पैतृक गांव खारा (फलोदी) है, जो वहां से पांच किलोमीटर दूर है। अशोक के दो बेटे हैं। उनके पिता कानाराम रिटायर्ड टीचर हैं। बड़े भाई भारतीय सेना में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई रेलवे में नौकरी करता है। उनकी एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश