अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए पुंछ में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन
परीकशा आयओजन में भाग लेते युवा््


पुंछ, 5 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना द्वारा 2025 की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए मेंढर, पुंछ में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के साथ अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के अगले महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत हुई जिसमें बड़ी संख्या में प्रेरित और उत्साही उम्मीदवार उपस्थित थे।

यह प्रशिक्षण बटालियन द्वारा इन उम्मीदवारों के लिए सीईई उत्तीर्ण करने हेतु आयोजित पिछले प्रशिक्षण का ही एक क्रम है। उम्मीदवारों को अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में सेवा करने के लिए आवश्यक शारीरिक मानकों, अनुशासन और प्रतिबद्धता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राइफल्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और युवाओं को चयन प्रक्रिया के दौरान साहस, दृढ़ संकल्प और निष्ठा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह अवसर न केवल सशस्त्र बलों में एक प्रतिष्ठित करियर का प्रवेश द्वार है बल्कि गर्व और सम्मान के साथ राष्ट्र की सेवा करने का भी एक अवसर है। शारीरिक दक्षता परीक्षा जिसमें दौड़ना, चिन-अप्स और अन्य बाधा पार करने की गतिविधियाँ शामिल हैं भारतीय सेना द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पारदर्शी और कठोर तरीके से आयोजित की जा रही है। इस प्रशिक्षण में कुल 18 उम्मीदवारों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम ने पुंछ जैसे दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को देश की रक्षा सेनाओं का हिस्सा बनने के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह