त्योहारों में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर जताई चिंता, सख्त कार्रवाई की मांग
त्योहारों में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर जताई चिंता, सख्त कार्रवाई की मांग


जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना हिंदुस्तान, जम्मू-कश्मीर इकाई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे पर्वों के दौरान बाजारों में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर गंभीर चिंता जताई। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने की। मीडिया को संबोधित करते हुए केसरी ने कहा कि त्योहारों के दौरान वितरित की जाने वाली मिठाइयों में सिंथेटिक पनीर, खोया और अन्य घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है, जिससे लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ता है, विशेष रूप से बच्चों के लिए यह अत्यंत खतरनाक हो सकता है।

उन्होंने स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जांच रिपोर्ट और टेस्ट के नतीजे सार्वजनिक रूप से साझा किए जाएं, ताकि आम जनता में विश्वास बना रहे। केसरी ने मांग की कि मिलावटी मिठाइयों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और घटिया मिठाइयों के भंडार को नष्ट किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की जान से खेलने वालों को सार्वजनिक रूप से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि दूसरों को भी सबक मिले।

केसरी ने यह भी बताया कि भारत के विधि आयोग ने मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने के मामलों में कड़ी सजा की सिफारिश की है। यदि किसी की मृत्यु होती है तो आजीवन कारावास और 10 लाख रूपये का जुर्माना, गंभीर चोट के मामलों में 6 साल की कैद और 5 लाख रूपये का जुर्माना तथा साधारण चोट में 1 साल की कैद और 3 लाख रूपये का जुर्माना तय किया गया है।

शिवसेना हिंदुस्तान ने आमजन से अपील की कि वे सजग रहें और मिलावटी खाद्य पदार्थों की जानकारी संबंधित विभागों को दें। केसरी ने कहा कि जन जागरूकता और कानूनों का सख्ती से पालन ही इस समस्या का स्थायी समाधान है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा