यूसीसी समिति की अध्यक्ष जस्टिस रंजना देसाई और सदस्यों ने मुख्यमंत्री से भेंट की
यूसीसी पर गठित समिति की अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस रंजना देसाई तथा सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भेंट की


यूसीसी पर गठित समिति की अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस रंजना देसाई


गांधीनगर, 05 अगस्त (हि.स.)। गृुजरात प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता का आकलन करने और कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति की अध्यक्ष एवं उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना देसाई तथा पाँच सदस्यों ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट-बैठक की।

इस मुलाकात-बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को समिति के कामकाज की प्रगति का विवरण दिया इसमें विधि मंत्री ऋषिकेश पटेल तथा गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी शामिल हुए।

समिति के अन्य सदस्य सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी. एल. मीणा, अधिवक्ता आर. सी. कोडेकर, पूर्व कुलपति दक्षेश ठाकोर तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री गीताबेन श्रॉफ इस बैठक में उपस्थित रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे, कार्यवाहक विधि सचिव उपेन्द्र भट्ट तथा वरिष्ठ अधिकारी भी इस शिष्टाचार-भेंट में शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad