बलरामपुर : जनदर्शन में कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं
कलेक्टर


बलरामपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के पश्चात् आज मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में पहुंचे आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा।

कलेक्टर कटारा ने आमजनों से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय