बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक


बलरामपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के कलेक्टर कटारा ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को समारोह की संपूर्ण तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर कटारा ने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण लें ताकि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल कर कार्यक्रम सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस परेड ग्राउंड बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। राष्ट्रगान के पश्चात मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय