Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। ट्रॉनिका सिटी थाने की पूजा काॅलोनी में बदमाशों ने एक पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की और अपह्रत बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने बच्चे का अपहरण कर 70 हजार रुपये में एक महिला को दे दिया था। पुलिस दो युवकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि महिला की तलाश कर रही है।
डीसीपी ट्रॉनिका सिटी एसएन तिवारी ने बताया कि मेवात हरियाणा के मूल निवासी राशिद अपनी पत्नी राशिदा व तीन बच्चों के साथ पूजा कॉलोनी स्थित खालिद के मकान में किराए पर रहते है। वह ट्रोनिका सिटी स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। सोमवार शाम वह काम पर गए थे। पत्नी राशिदा बच्चों के साथ घर में थी। खेलते-खेलते बच्चा गली में चला गया। उसकी काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला। शिकायत मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फोटोजोन को खंगाल और चला कि बच्चे को एक युवक गोद में ले जा रहा था। इसके बाद जांच-पड़ताल की गई तो पता लगा कि युवक ने बच्चे काे एक महिला के हाथ 70000 रुपये में बेच दिया था। उन्होंने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है। बच्चे को महिला के घर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली