Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। नवगठित भाजपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मंगलवार काे समीरपुर में आयोजित एक धन्यवाद समारोह में भाजपा दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे प्रो. प्रेम कुमार धूमल का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का प्रो. धूमल से औपचारिक परिचय कराया गया। पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रो. धूमल ने भाजपा को हर स्तर पर मजबूत करने में पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक संरचना पार्टी की रीढ़ है, और प्रत्येक सदस्य इस संरचना का एक आधारभूत स्तंभ है।
उन्होंने कार्यकारिणी पदाधिकारियों से पार्टी के मूल्यों के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया और कहा कि संगठन के विकास और बेहतरी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना प्रत्येक कार्यकर्ता का मूल कर्तव्य है।
प्रोफेसर धूमल ने कहा कि यह प्रेरणा का क्षण है क्योंकि नवनियुक्त समिति पदाधिकारियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में नए उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का संकल्प लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा