Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। सेंट्रल जीएसटी की 17 सदस्यीय टीम ने मंगलवार शाम को राजधानी के अलग-अलग दो उद्योगों में छापा मारा है। इस कार्रवाई में टीम ने उद्योगों से करीब 40 लाख रुपये की रिकवरी भी की। छापेमारी जारी है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सेंट्रल जीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, ज्वाइंट कमिश्नर बीएन संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बैग के निर्देश पर टीम ने तेंदुआ और सिलतरा के 2 उद्योगों में छापेमार कार्रवाई की है। टीम की कार्रवाई अभी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा