Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आगरा, 5 अगस्त (हि.स.)। अटलपुरम टाउनशिप आगरा ग्वालियर हाईवे पर स्थित ककुआ और भांडई गांव में प्रारंभ की जाएगी, इसके लिए 138 हेक्टेयर भूमि पर टाउनशिप बनेगी। यह योजना तीन चरणों में पूरी होगी जिसमें करीब 2242 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस योजना में 11 सेक्टर होंगे। इस योजना के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा 750 करोड़ रुपये में जमीन खरीदने और इसके बाद इस पर करीब 1515 करोड़ रुपये टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर और आउटर स्ट्रक्चर के विकास में खर्च की योजना है यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की न्यू सिटी एक्सटेंशन पाॅलिसी के तहत विकसित की जा रही है।
टाउनशिप के पहले चरण के अंतर्गत 322 आवासीय भूखंडों की ऑनलाइन बुकिंग 8 अगस्त से शुरू होगी। बुकिंग एडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। पहले चरण में ईड्ब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी आदि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा जिसमे ई डबलू एस (81 भूखंड),एल आई जी(78 भूखंड),एम आई जी -1 (75 भूखंड),एम आई जी -3 (80 भूखंड),एच आई जी (08 भूखंड) निर्धारित किए गए हैं। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा भूखंडों की तय की गई कीमत निम्नानुसार रहेगी
आवासीय भूखंड ₹29,500/वर्गमीटर,ग्रुप हाउसिंग ₹44,000 वर्गमीटर,कॉमर्शियल प्लॉट ₹59,000/वर्गमीटर
बंगलुरु की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को इस टाउनशिप के विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। अगले 10 वर्षों में इस टाउनशिप के तीनों चरणों की योजना को पूरी तरह विकसित किया जाएगा। यह टाउनशिप पर्यावरण के अनुकूल तथा सभी मूलभूत और आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त होगी।
मण्डलायुक्त आगरा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, योगेंद्र उपाध्याय, चौ. लक्ष्मी नारायण, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॊ. मंजू भदौरिया, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, चौधरी बाबूलाल, एमएलसी विजय शिवहरे, एमएलए डॊ. जीएस धर्मेश, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि और जिले के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay