Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुबली मण्डल के आलमट्टि-जर्डामकुंटी-मुगलल्लि हॉल्ट-बागलकोट रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए यशवन्तपुर-बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस रेलसेवा आलमट्टि स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
गाड़ी संख्या 16587 यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22 अगस्त को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह आलमट्टि स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 17 व 19 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह आलमट्टि स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
जोधपुर-पुरी रेलसेवा तीस अगस्त को रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल के चांपा-झारसुगुडा स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 2081 पुरी-जोधपुर रेलसेवा 27 अगस्त और गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर- पुरी रेलसेवा 30 अगस्त को रद्द रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश